प्रथम मां कामाख्‍या अन्‍तराष्‍ट्रीय शार्ट फिल्‍म महोत्‍सव सम्‍पन्‍न

 गहमर: प्रसिद्ध जासूसी उपन्यासकार गोपालराम गहमरी की स्मृति में आयोजित गोपालराम गहमरी साहित्य एवं कला महोत्सव का शुभारंभ ग्राम प्रधान गहमर बलवंत सिंह के हाथो हुआ। महोत्सव के प्रथम सत्र में मां कामाख्या अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आई फिल्मों का शुभारंभ किया। इस महोत्सव में राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश , कोलकाता से आई अनुनाद , इस फिल्म में आई फिल्म महोत्सव में अनुनाद को सिनेमेटोग्राफी का,  वेस्ट एक्टर का एवार्ड कब तक चुप रहूंगी के कलाकार देव अवस्थी को , शार्ट फिल्म स्वच्छता ही सेवक के सह कलाकार शम्भू राय को सह अभिनेता का अवार्ड एवं शार्ट फिल्म रैकेट को वेस्ट स्टोरी एवं शार्ट फिल्म कनेर को वेस्ट एडिटिंग अवार्ड दिया गया।इस फिल्म महोत्सव में कुल 25 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया है। 
अगला मां कामाख्‍या शार्ट फिल्‍म महोत्‍सव 1 अप्रैल 2026 को आयोजित किया जायेगा। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ