उनकी महक-किशोर कुमार कर्ण 

प्रेम फरवरी


उनकी खुशबू 
अब भी ताजी है 
वर्षों से सांसों में समायी है 
जब भी चलती है
उनकी महक आने लगती है 


अब भी मंद-मुस्काती 
अधर उनकी दिखती है 
गुलिस्ता भरी चमन में 
जब कई कलियाँ आपस में 
लिपटी रहती है 


गेसूंओ में उलझी उंगली 
वसंत आने से महसूस होती है 
कली- लता से उलझती है 
आहिस्ता से कहती है 
मैं वहीं हूँ जिसे छेड़ा करते थे


वो वासंती मौसम 
भी अजीब था
पहली और आखिरी मिलन का
मिलानेवाला और
आखिरी राजेदार था


-किशोर कुमार कर्ण 
पटना बिहार




 



 



शार्ट फिल्‍म व डाकुमेंटरी में अभिनय व माडलिग हेतु

फोटोशूट कराने हेतु सम्‍पर्क करें 7068990410



15 फरवरी से 28 फरवरी गीत/गजल/लेख/मुक्‍तक लेखन विषय- होली

 




 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ